तकीनीकी विकास ने जहाँ हमारे आम जीवन में सुलभता प्रदान की है उससे कहीं ज्यादा अवसर एक बिज़नेस या इससे जुड़े लोगों को दिया है . सुनने में यह वाक्य आपको थोडा अचंभित कर सकता है पर यह सत्य है . आप इस लेख को पूरा पढेंगे तो ही जान पाएंगे कि कैसे यह तकनीक एक व्यापार करने वाले लोगों के लिए वरदान है. आप यह भी जानेगे कि आप अपने छोटे या बड़े
किस्म के रोजगार को ऑनलाइन ले जाकर कैसे ज्यादा कमाई कर सकते हैं ? आपके व्यापार में ऑनलाइन की क्या उपयोगिता हो सकती है ? आप अपना कस्टमर बेस को कैसे बढ़ाएं जिससे कि आप अपने प्रोडक्ट से ढेरों कम सकें (how to get your business online and earn more) ? और सबसे बड़ी बात है कि आपके बिज़नेस का आकर छोटा हो या बड़ा इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता . क्योकि अंततः दोनों ही किसी खास चीज़ को बेचते हैं ? चाहे आप कोई प्रोडक्ट बेचते हों या सर्विस यह माध्यम अपने आप में अनूठा है ? एक वाक्य में कहें तो , अपने व्यापार को ऑनलाइन बिज़नस कैसे बनायें ?
हमने अक्सर लोगो को कहते सुना है कि ” जबसे ये ऑनलाइन का ज़माना आया तबसे धंधा चौपट हो चूका है . लोग दुकानों पर नहीं आ रहे . सामान की बिक्री कम हो गयी है “. एकबारगी सोचे कि अगर ये बात सही होती तो क्या फ्लिपकार्ट , अमेज़न , अलीबाबा या उड़ान जैसी संस्था शुरू करने वाले लोग इस मुकाम पर होते जहाँ वो आज हैं . शायद नहीं |
इसका सीधा सा उत्तर है की आम दुकानदारों की तरह इन कंपनियों के मालिक अदूरदर्शी नहीं है और हमारी यह अदूरदर्शिता ही हमारे रुकावट का कारन बनती है . फर्क आप के दुकानों और इन कंपनियों में सिर्फ इतना ही है की इन्होने समय के साथ अपने आप को ढाला . अपने बिज़नेस को वर्तमान समय के अनुकूल बनाया और आज ये यहाँ हैं . आइये जानते हैं की आप अपने बिज़नस को कैसे ऑनलाइन ले जाएँ ? क्या -क्या ज़रूरते होती है एक पारंपरिक व्यापर मॉडल को ऑनलाइन बनाने में ?
बिज़नस या व्यापर क्या होता है ?
“अगर मैनेजमेंट के शब्दों में कहें तो बिज़नस एक ऐसी एक्टिविटी या प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य निरंतर वस्तुओं और सेवाओ के उत्पादन से, मानवीय इक्षाओं की पूर्ति करके लाभ कमाना होता है”. जैसे की एक कंपनी प्रोडक्ट बनाती है, उस प्रोडक्ट को ट्रांसपोर्टर की हेल्प से wholeseler तक पहुचाया जाता है और वहां से दुकानदार तक पहुचाया जाता है, फिर एक दुकानदार जो भी सामान अपने ग्राहक को बेचता है और इसप्रकार सभी जुड़े लोग लाभ कमाते हैं.
ठीक इसी तरह एक शिक्षक बच्चों को पढाता है और अपनी फ़ीस लेता है , एक नाई अपनी दुकान में लोगो के दाढ़ी, बाल निकलता है इत्यादि- इत्यादि . ये सारी क्रियाएं लाभ के उद्देश्य से की जा रही है, और उपभोक्ता तक वस्तु और सेवा पहुचाई जा रही है, इसलिए ये सभी क्रियाए बिज़नस कहलाती है.
अपने ऑनलाइन दुकान स्फिसिफिक नाम के लिए क्या यह उचित होगा ? Check Here
बिज़नस को ऑनलाइन क्यों लायें ?
दुकाने जो किसी खास मोहल्ले या जिले में होती हैं उनके ग्राहक भी उसी आस-पास के लोग होते है या यूं कहें कि सिमित होते हैं और इस प्रकार से बिज़नस के रिस्क भी ज्यादा होते हैं . मान लें की आपका बिज़नस का स्थान बिहार है तो मूलतः आपके कस्टमर का बेस भी बिहार के लोग ही होंगे पर एक समय के लिए सोचे की काश आपका कस्टमर साउथ इंडिया या अन्य प्रदेश के लोग भी बन जाएँ तो ?
आप निश्चित तौर पर कहेंगे की आपके मुनाफे में उछाल आएगा . लेकिन क्या यह एक पारंपरिक दुकान पर संभव हो सकता है ? कतई नहीं . अगर आप चाहते हैं कि आपका कस्टमर सिर्फ स्थानीय न होकर ग्लोबल हों और आप अपनी वस्तु या सेवाए सबको बेचना चाहते हैं तो माध्यम सिर्फ ऑनलाइन हो सकता है . TechMohalla आपको बताता है आपके बिज़नेस का ऑनलाइन मॉडल कैसा हो जिससे की आप अपने बिज़नेस से इस कम्पटीशन के दौर में भी ज्यादा मुनाफा कमा सकें . TechMohalla से जुड़ने की लिए संपर्क करें .
ऑनलाइन बिज़नस कैसे बनाये और बढ़ायें ?
इन सबके बावजूद भी सबसे पहला कदम होता है आपके ऑनलाइन बिज़नस की शुरुआत की इच्छा . इसके लिए आपके दुकान का भी ऑनलाइन होना आवश्यक है . और यह भी आवश्यक है की उस दूकान का कोई एड्रेस हो . कंप्यूटर साइंस के वेब टेक्नोलोजी में इसे क्रमशः डोमेन और होस्टिंग कहते हैं . आपने वेब सुफिंग के दौरान कई तरह के URL जिसे हम कुछ लोग www भी जान लेते हैं और इस लिंक के अंत में .com , in , .org , .net इत्यादि देखें होंगे . इसे ही वेब टेक्नोलॉजी में डोमेन नाम कहते हैं .
उदहारण के तौर पर आपके बिज़नस का नाम ‘टेक मोहल्ला ‘ और आपने डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग कर .com डोमेन ख़रीदा और इस प्रकार आपके ऑनलाइन दुकान का पता हुआ http://www.techmohalla.com/ . इस डोमेन (घर के पते ) को हमें रहने के लिए एक घर देना होगा नेटवर्किंग में इसे होस्टिंग कहते हैं . जिसे आप किसी होस्टिंग प्रोवाइडर जैसे की ब्लुहोस्ट (BlueHost), Host Gator , गो डैडी से अपने घर के लिए स्पेस खरीदना होगा .
आपके ऑनलाइन दूकान का नाम और पता जिसे आप निम्न लिंक पर रजिस्टर कर देख सकते हैं और अच्छा लगे तो खरीद भी सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमने लिंक को साझा किया है .
किसी भी प्रकार के व्यापार को आगे बढाने में योजना और निवेश दो महत्वपूर्ण पहलू हैं . आपके एक ऑनलाइन वेबसाइट हो जाने से आपका व्यापर फल-फूल जायेगा तो यहथोड़ी ज़ल्दिबाज़ी होगी . ऑनलाइन व्यापार में डोमेन और होस्टिंग से लेकर लोजिस्टिक्स तक के जो बीच की प्रक्रियाएं होती है उसे बड़ी बारीकी से अध्ययन करना पड़ता है . आपके बिज़नस का प्रकार क्या है ? आपके कस्टमर किस प्रकार के होगे ? बिज़नस की वर्तमान स्थिति क्या है ? आपके पारंपरिक व्यापर से ऑनलाइन लेन में किस प्रकार के मॉडल का इस्तेमाल किया जाये ? क्या नयापन लाया जाये ताकि आप औरों से अलग दिखे ? आपके ऑनलाइन बिज़नस का एक सटीक डोमेन नेम क्या हो ? किस प्रकार की होस्टिंग खरीदी जाय ? अपने वेब एप्लीकेशन के लिए किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल हो ? कौन से सॉफ्टवेर आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाय इत्यादि . ये सारी टेक्नीकल चीजें आपके ऑनलाइन बिज़नस के चुनाव में महत्वपूर्ण होती हैं जिसे TechMohalla की टीम बखूबी समझती है .
आज जिस कदर हर फील्ड में तकनीक का इस्तेमाल बड़े ही धड़ल्ले पूर्वक किया जा रहा है इससे मार्किट में कम्पटीशन बहुत ज्यादा हो चूका है . अगर आकंड़ो की माने तो २०२३ तक भारत के ७७% लोगो के पास इन्टरनेट एक्सेस करने के साधन होंगे . वर्तमान समय में व्यापार करने के तरीके में बहुत ही आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है . इसलिए समय के साथ चलें कहीं ऐसा न हो की आप कतार में सबसे पीछे रह जाएँ .
अगर आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जाने के लिए उत्सुक हैं तो आप हमें संपर्क कर सकते है . Get our Quotation by clicking the link below.