Amazon Alexa is simply known as Alexa. It is a digital virtual assistant developed by Amazon Lab126 (American research and development and computer hardware company owned by Amazon.com). Let’s understand What is Alexa ? How can we use Alexa ? What command does Alexa understand? And finally from where to buy this ultimate device ?

What is Alexa and How to use it with commands
What is Alexa and How to use it with commands

What is Alexa in Hindi ?

अलेक्सा एक डिजिटल वॉइस असिस्टेंट डिवाइस है. इसका उपयोग इनफॉर्मेशन को अक्कसेस करने और कम्पेटिबल डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए आपके पर्सनल वॉइस असिस्टेंट के रूप में किया जाता है । आइये समझते है क्या है अलेक्सा आसान हिंदी में.

ई -कॉमर्स की कम्पनी अमेज़न न सिर्फ आपको रोज के कामो में उपयोग होने वाली सामान बेचती बल्कि यह एक American research and development and computer hardware company भी है . हालिया MARS machine learning and artificial intelligence conference में अमेज़न ने अमेज़न इको के साथ अलेक्सा को हिंदी में भी समृद्ध होने की बात कही .

अलेक्सा इतना इंटेलीजेंट है कि यह आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है . आपको ट्रैफिक या मौसम की जानकारी बता सकता है. न्‍यूज़ रिपोर्ट बता सकता है, म्‍युजि़क प्‍ले कर सकता है, आपके किराने की लिस्‍ट को मैनेज कर सकता है, अमेज़न से आपके लिए आपके पसंद का कोई आइटम खरीद सकता है और यहाँ तक की Echo Show पर इमेजेस डिस्‍प्‍ले और वीडियो भी प्‍ले कर सकता है.

Introducing Echo Show 5 – See and do more with Alexa on 5.5″ screen
apprx. price: Below 10,000/-

इतना ही नहीं अलेक्सा आपके लिए और भी बहुत कुछ कर सकता है . आइये देखते है कि अलेक्सा काम कैसे करता है ? अलेक्सा का उपयोग हम कैसे करें ? हम अलेक्सा को वॉइस कमांड कैसे दे सकते हैं ? अलेक्सा के बेसिक कमांड कौन -कौन से है ? कहाँ से ख़रीदे अलेक्सा डिवाइस ?

क्या अलेक्सा हिंदी समझता है ? हाँ ||

क्या आप जानते हैं अलेक्सा आपके डेली रूटीन को भी मैनेज करता है जहाँ आप कमांड सेट कर ALEXA को “Alexa, good night.” कहते ही यह आपके घर का लाइट बंद कर देता है, आपके सामने वाले दरवाजे को ताला लगाता है तथा एक विशिष्ट समय के लिए अलार्म सेट कर सकता है।

Traditional Business is on halt due to the fast paced technologies. Hire us to grow your Business Online.

Contact Now

अलेक्सा को कैसे उपयोग किया जाता है ?

अपने स्मार्टफ़ोन या इको डिवाइस पर Alexa को कॉन्फ़िगर करने के बाद ही वह उस डिवाइस का उपयोग करके वॉइस कमांड या प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम हो पाता है। जैसे हम अपने दोस्तों को अपनी बात बताने के लिए उसके नाम से बुलाते है उसी प्रकार अलेक्सा डिवाइस को वॉइस कमांड देने के लिए “एलेक्सा” शब्‍द बोलना पड़ता है .

अलेक्सा कैसे काम करता है ?

अलेक्सा AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ) पर आधारित है. इसके काम करने का तकनिकी विवरण थोडा जटिल है पर आइये इसके काम करने के तरीको को समझने का प्रयास करते हैं .

इस तकनिकी विकास के सामने कई रोड़े भी है . क्या आप जानते है आजाद भारत की सबसे बड़ी चुनौती क्या है ?

अपने डिवाइस में अलेक्सा को कॉन्फ़िगर करने के बाद जब आप Alexa बोलते है तो इसके सर्विस के प्रारंभिक क्रिया को ट्रिगर करता है और उसके बाद आपके दिए गए कमांड को समझने की कोशिश करता है . आपके वॉइस सिग्नल को कंप्यूटर लैग्‍वेज कमांड में कन्‍वर्ट कर यह एक टास्‍क को एक्सीक्यूट करता है तथा कंप्यूटर लैग्‍वेज को साउंड सिग्‍नल में वापस कन्‍वर्ट कर एलेक्सा का वॉइस असिसेंट आपको जुबानी तौर पर इनफॉर्मेशन प्रदान करता है . ( जैसे रिक्‍वेस्‍ट किए गए गाने को सर्च करना या कोई अन्य सर्विस के लिए दिए गए कमांड पर कार्य करना )

एक बात अवश्य ध्यान में रखना चाहिये कि अलेक्सा को प्रश्नों के उत्तर देने के लिए या किसी और टास्‍क को पूरा करने के लिए क्लाउड-बेस एलेक्सा वॉइस सर्विस की आवश्यकता होती है जिसके लिए इंटरनेट के कनेक्शन की आवश्यकता होती है – अर्थात बिना इंटरनेट के आप Alexa से इंटरैक्शन नहीं कर सकते। इसके लिए आपके पास इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिए .

कहाँ से खरीदे अमेज़न अलेक्सा ?

वैसे तो कई ई-कॉमर्स कम्पनी से आप अलेक्सा खरीद सकते है . अलेक्सा अमेज़न का प्रोडक्ट है इसलिए अमेज़न से खरीदना ही फायदेमंद है . सुविधा के लिए आर्टिकल में दिए गए लिंक से भी आप देख सकते हैं .

1 . Alexa Echo Dot in 2 Variants (3rd Gen)
appx. price: Below 5000/-

appx. price: Below 5000/-

2 . Amazon Echo – Smart speaker with Alexa
apprx. price : Below 10000 /-

Alexa Basic Command :

  • How to Ask for help from Alexa: “Alexa, help.”
  • How to do conversation alexa : “Alexa, let’s chat.”
  • How to Mute Alexa : “Alexa, mute”
  • How to Unmute Alexa: “Alexa, unmute.”
  • How to Stop Alexa : “Alexa, stop” .
  • How to Pause Alexa: “Alexa, shut up.”
  • How to give command to Change volume: “Alexa, set the volume to 5,” “Alexa, louder” or “Alexa, turn up/down the volume.”
  • How to Play music in Alexa: “Alexa, play some music.”
  • How to Restart a song in Alexa: “Alexa, restart.”
  • How to get Song information from Alexa : “Alexa, what’s playing?”
  • How to Call another Echo user: “Alexa, call TechMohalla .”
  • How Alexa Answers an incoming call: “Alexa, answer the call” or “Alexa, answer.”
  • How to Check headlines with Alexa: “Alexa, what’s in the news?”
  • How to Get the definition of a word from Alexa: “Alexa, what’s the definition of [word]?”
  • How to Lock your doors in Alexa: “Alexa, lock my back door.”

Echo Show Command :

  • How to Play YouTube videos: “Alexa, show me travel videos on YouTube.”
  • How to Open a visual skill: “Alexa, open Uber.”
  • How to View your cameras or other rooms: “Alexa, show the living room camera.”
  • How to Ask for what the Echo Show can display: “Alexa, what can you show me?”

है ना ! कमाल का ये अलेक्सा . तकीनीकी एडवांसमेंट को पीछे छोड़कर सफलता की राह थोड़ी मुश्किल है . ज्यादा से ज्यादा अपने आप को तकनिकी से अवगत कराएँ ताकि आप समाज के साथ कदम से कदम मिलकर चल सकें . आप भी जाने और शेयर कर दूसरों को बताये .