आज तकनीकी विकास की आँधी जिसकदर बढती जा रही है उससे कई तबके में मायूसी है तो वहीँ आज के नौवजवानों के लिए सुनहरा अवसर मालूम प्रतीत होता है।  लेकिन इसके लिए  सबसे अहम् बात है की हम अपने वर्तमान परिस्थितियों में सुधार लाएं ।  और यह तभी  संभव है जब हम आज के परिवेश के अनुसार अपने आप को तकनिकी से युक्त कर उसमे रोजगार की संभावना तलाशंगे ।   

हम  टेकमोहल्ला   छोटे छोटे रोज़गार के बारे में आपको बताते हैं जिसे की आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं ।   आज हम बात कर रहे रहे हैं वर्तमान समय के सबसे प्रभावी ऑपशंस के बारे में जिसका नाम है यूट्यब।  जी हाँ दोस्तों, आज हम बात कर रहे हैं यूट्यूब के विडिओ बनाकर जिससे  ज्यादा से ज्यादा  पैसे  कमायें जा सकते हैं. अपने स्मार्ट फोन से सबसे अच्छा यूट्यूब विडिओ कैसे बनाये और ढेरों कमायें ? यूट्यूब बनाने के लिए हमें किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ती है यानि की   YouTube Video Accessories ? वगैरह वगैरह !

how-to-make-best-youtube-video-from-your-phone-and-earn-money
how-to-make-best-youtube-video-from-your-phone-and-earn-money

दोस्तों अगर अलेक्सा रैंकिंग  की बात करें तो भारत में  गूगल के बाद यूट्यूब दुसरे सर्च नंबर पर आता है ओर उसके बाद फेसबुक।  क्योंकि मनोरंजन एवं जानकारी, बिना देखे थोड़ा अधूरा मालूम प्रतीत होता होता है। और इसीलिए भी यूट्यूब दुसरे स्तर  पर है। इस प्रकार यूट्यूब आपके बिज़्नेस को एक नया मुकाम देता है।  

YouTube Video Accessories -for making best high quality YouTube videos

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा संसाधन है आपका स्मार्ट फ़ोन।  बिलकुल,  आप अपने फ़ोन से भी एक  अच्छा  वीडियो बनाकर ढेरों कमा सकते हैंऔर शानो-शौकत की ज़िन्दगी जी सकते है।  लेकिन इसके लिए कई उपकरण हैं जो ज़रूरी हैं आपके एक अच्छे यूट्यूब विडिओ के लिए। वो क्या है जिसके मदद से आप एक अच्छा यूट्यूबर बन सकते हैं ? आज की बात इसी पर है। जिसे टेकमोहल्ला आपको कम इन्वेस्टमेंट पर आपको अपना रोज़गार खड़ा करने का एक माध्यम दे रहा है ? चाहे आप किसी भी भी फिल्ड से हो ? 

दोस्तों , वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने तक का खर्च बहुत ही कम है . वैसे तो आप इनपर करोड़ों खर्च कर सकते हैं लेकिन शुरुआत करने के लिए आपके स्मार्ट फोन के अलावा महज़ तीन हज़ार से चार हजार रूपये काफी हैं .

जी हाँ , सिर्फ तीन से चार हजार (Rs. 3000 – 4000) की लागत से आप इस स्वरोजगार की शुरुआत कर सकते हैं . आप अपने फोन से वीडियो बना सकते हैं बिना इन उपकरणों के लेकिन उसकी क्वालिटी में बहुत ही ज्यादा फर्क होता है . वीडियो बनाने के लिए जो संसाधन चाहिए उसे हमने यहाँ लिंक कर दिया है. जो कम कीमतों में सबसे अच्छे हैं इसे आप निम्न लिंक से खरीद सकते हैं .

Techmohalla Recommended Products – Smart Phones

Redmi Note 5 Pro (Black, 6GB RAM, 64GB Storage) OnePlus 6T (Mirror Black, 8GB RAM, 128GB Storage)

फोन तो हम सबके  पास है लेकिन यूट्यूब के अच्छे वीडियो के लिए ज़रूरी है की आपके वीडियो की आवाज़ सटीक हो ,  फोकस नियंत्रित हो इत्यादि।  आवाज़ के लिए आपको एक अच्छे माइक्रोफोन और नियंत्रित वीडियो के लिए ज़रूरी है आपके पास एक ट्राइपॉड का होना।  

यूट्यूब विडिओ बनाने  के लिए सबसे ज़रूरी है की आपके पास एक स्मार्ट फोन होना चाहिए।  लेकिन सिर्फ फोन से ही एक अच्छा वीडियो नहीं बनाया जा सकता। कम से कम एक अच्छे वीडियो बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा फोन , अच्छे क़्वालिटी का माइक्रोफोन , एक ट्राइपॉड का होना बहुत ज़रूरी है।  वैसे तो इस प्रकार के गैजेट्स कई हैं लेकिन हम बात करेंगे उन गैजेट्स की जिनमे आप कम से कम इन्वेस्ट कर अच्छा कमाएं। 

रिसर्च और  प्रोडक्ट्स रेटिंग्स के बाद हम आपको बता रहें कि कम पैसे में अपना कारोबार कैसे  खड़ा  करें।  याद रहे की यूट्यूब आपके सिर्फ मनोरंजन का साधन ही  बल्कि आपके रोज़मर्रा की ज़रूरते हैं।  

यूट्यूब पर सबसे अच्छा वीडियो कैसे बनाएं और ढेरों कमाएं 

तो आइये सबसे पहले बात करते हैं यूट्यूब विडिओ के लिए कौन सा माइक्रोफोन काम पैसे में सबसे सटीक है.   ऐसे तो कई माइक्रोफोन  100 -200 में भी आते हैं पर इनका साउंड सटीक नहीं है और यह मोनो होतो हैं जिनमे आपके  सिर्फ आपके एक ही कान में आपका आवाज़ आता है और बैकग्राउंड साउंड भी अच्छा नहीं होता है इसलिए बोया के ये माइक्रोफोन  काफी सटीक हैं जिन्हे आप खरीद सकते हैं  .

दोस्तों यूट्यूब विडिओ बनाने के लिए ये दो माइक्रोफोन काफी अच्छे हैं काम दामों पर, जिसे आप खरीद सकते हैं।    कम कीमतों पर एक बेस्ट क़्वालिटी का  माइक्रोफोन नीचे हैं जिसे आप खरीद सकते हैं।  ये हैं    … 

Techmohalla Recommended Products for YouTube Video Accessories – MicroPhone

Boya BY-M1 Omnidirectional Lavalier Microphone with 6 Meter Audio Cable and 1/4′ Adapter Clip-On Mic for Smartphones, Canon, Nikon DSLR Cameras and Camcorders (Mic For Youtube, Interview etc.)- Black AHUJA Tie Clip Collar Mic Lapel for Canon EOS DSLR 600D 6D 7D 650D 700D 60D 5D – 3.5mm Boya BYM1 Omnidirectional Lavalier Condenser Microphone with 20ft Audio Cable (Black)

ये दोनों फोन आहूजा की तरह मोनो नहीं हैं बल्कि ये स्टेरिओ हैं 

माइक्रोफोन के अलावा जी चीज़ सबसे ज़रूरी है वो है आपके पास एक ट्राइपॉड का होना। ट्राइपॉड एक गैजेट है जो आपके वीडियो को एक फिक्स्ड मोड में रखता है।  जिससे आपके वीडियो में कम्पन न हो और वीडियो स्थिर रहे।  रिसर्च के बाद हमने पाया की काम कीमतों पर सबसे बेहतर ट्राइपॉड  का है।  जिसे आप आप खरीद सकते हैं जिससे की आपको वीडियो बनाने में सहूलियत होगी।   कम कीमतों पर एक बेस्ट क़्वालिटी का  ट्राइपॉड नीचे हैं जिसे आप खरीद सकते हैं  .. 

Techmohalla Recommended Products for YouTube Video Accessories -Tripod

Un-Tech 3110 Aluminium Alloy Lightweight Tripod Digital Camera Tripod Stand Holder for Mobile Phones Digitek DTR-550LW Professional Tripod AHUJA Tie Clip Collar Mic Lapel for Canon EOS DSLR 600D 6D 7D 650D 700D 60D 5D – 3.5mm

Techmohalla Recommended Products for YouTube Video Accessories

ट्राइपॉड  और माइक्रोफोन के अलावा आप एक वॉलपेपर भी खरीदें जिससे की आपके वीडियो बैकग्राउंड के लिए काफी अच्छा होगा। जिसे आप सुविधानुसार खरीद सकते हैं। ये सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अच्छे और सस्ते हैं जो आपको एक अच्छा यूट्यूबर बनाने में मदद करता है .

Decals Design ‘Bestselling Leaves Tree’ Wall Sticker (PVC Vinyl, 90 cm x 60 cm, Multicolour)
Store2508 Textured Self Adhesive Sticker Wallpaper, Colourful Wooden Planks Design, Full Roll, 0.53 x 10 Metres, 57 Square Feet

TechMohalla Business Solution– TechMohalla Products

उम्मीद है की  टेकमोहल्ला का यह अंक आपको यह पसंद आया होगा। अपने दोस्त व परिजनों को शेयर कर उनके कामयाबी का हिस्सा बने।  सुझाव के लिए अपने कमेंट नीचे दर्ज़ करें।  किसी खास टेक्निकल चीज़ों पर आप  विशेष जानना  हैं तो हमें ईमेल करें. हमारा ईमेल आईडी है  
techmohallaservice@gmail.com